Xiaomi Redmi 5A लॉन्च, 8 दिन की बैटरी लाइफ का दावा
शाओमी ने रेडमी सीरीज़ का अपना नया किफ़ायती स्मार्टफोन रेडमी 5ए लॉन्च कर दिया है। शाओमी रेडमी 4ए की तरह ही कंपनी का दावा है कि शाओमी रेडमी 5ए में एक मेटल जैसा मैट टेक्स्चर है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह मेटल से हल्का है। कंपनी के नए रेडमी 5ए की डिज़ाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं और इसके घुमावदार किनारे इसकी ग्रिप को सुविधाजनक बनाते हैं। पिछले रेडमी स्मार्टफोन की तरह ही रेडमी 5ए में शानदार बैटरी लाइफ मिलने का दावा है। कंपनी का कहना है कि रेडमी 5ए की बैटरी 8 दिन तक चलेगी। फोन मीयूआई 9 पर चलता है। लेकिन रेडमी 4 की तरह ही, एंट्री-लेवल रेडमी 5ए में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है।
शाओमी रेडमी 5ए कीमत
नए शाओमी रेडमी 5ए की कीमत चीन में 599 चीनी युआन (करीब 6,000 रुपये) रखी गई है। यह स्मार्टफोन चीन में मी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, जेडीडॉटकॉम व दूसरी वेबसाइट पर प्री ऑर्डर के लिए सोमवार से उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन प्लेटिनम सिल्वर, चेरी पाउडर और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। याद रहे कि इससे पहले कंपनी ने मार्च में बजट सेगमेंट में रेडमी 4ए लॉन्च किया था।
शाओमी रेडमी 5ए के स्पेसिफिकेशन
शाओमी रेडमी 5ए में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल्स) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 296 पीपीआई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट सपोर्ट करता है।
xiaomi
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए रेडमी 5ए में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे में पैनोरमा मोड, बर्स्ट मोड, फेशियल रिकग्निशन के साथ आता है। 30 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 1080 पिक्सल तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
रेडमी 5ए मीयूआई 9 पर चलता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 140.4 x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। अभी चीन से बाहर दूसरे बाज़ारो में फोन को उपलब्ध कराने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
Similar Post You May Like
-
Nokia ब्रांड का नया स्मार्टफोन 31 अक्टूबर को होगा भारत में लॉन्च
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल भारत में 31 अक्टूबर को एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कंपनी इस इवेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी इस इवेंट में भारत में नोकिया 7 को लॉन्च कर सकती है। हालांकि, संभव ये भी है कि कंपनी बिल्कुल ही नए स्मार्टफोन को लॉन्च करे। इनवाइट में लिखा है, "एचएमडी ग्लोबल नोकिया फोन की अगली उपलब्धि के अनावरण में आपको आमंत्रित करती है
-
4G डाउनलोड स्पीड में रिलायंस Jio से भी तेज है इस कंपनी का नेटवर्क
नई दिल्ली: लंदन स्थित एक वायरलेस मैपिंग फर्म के दावे के मुताबिक रिलायंस जियो नेटवर्क पर 4जी एलटीई स्पीड Airtel, Vodafone और Idea Cellular से भी कम है। ओपनसिग्नल नाम की इस फर्म के दावे के मुताबिक JIo भारत में सबसे बड़े इलाके में 4G सेवा मुहैया कराती है, लेकिन स्पीड के मामले में Airtel सबसे आगे है। वहीं Vodafone दूसरे नंबर पर काबिज है जबकि Idea Cellular के कब्जे में तीसरा स्थान है। हालांकि रिलायंस जियो 4जी एलटीई की डाउनलोड स्प
-
10,000 रुपये से कम दाम वाले बेहतरीन सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन
10,000 रुपये से कम वाले स्मार्टफोन की बात करें तो आज बाज़ार में सबसे ज़्यादा मांग इन्हीं स्मार्टफोन की है। अब बजट स्मार्टफोन मिड रेंज स्पेसिफिकेशन और शानदार फ़ीचर के साथ आ रहे हैं। इस कैटेगरी में आने वाले अधिकतर स्मार्टफोन में किसी एक फ़ीचर पर ख़ास फोकस किया जाता है। कभी बैटरी, कभी स्क्रीन साइज़ तो कभी कैमरा। स्मार्टफोन खरीदने वाले अधिकतर लोगों को एक अच्छे कैमरे की चाहत होती है। सेल्
-
म्यूजिक के शौकीनों के लिए ये हैं 5 बेहतरीन स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी के दौर में हमारी पूरी दुनिया एक छोटे से स्मार्टफोन में आकर सिमट गई है। आज हमारा स्मार्टफोन कॉलिंग या इंटरनेट ब्राउजिंग के ही काम नहीं आता। बल्कि ये छोटा सा डिवाइस कंप्लीट एंटरटेनमेंट का जरिया भी है। आप अपने फोन में हजारों मनपसंद गाने स्टोर कर सकते हैं। वहीं मोबाइल कंपनियां आज म्यूजिक लवर्स की डिमांड को देखते हुए कई ऐसे फीचर्स भी दे रही हैं। ओबीआई जैसी कंपनी ने
-
Sony Xperia XZ1 भारत में लॉन्च, 3डी स्कैनिंग कैमरे वाला है यह स्मार्टफोन
सोनी ने सोमवार को भारतीय बाज़ार के लिए अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 लॉन्च कर दिया। सबसे पहले आईएए 2017 में लॉन्च हुए, सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ पेश किया गया है। Sony Experia XZ1 के 3डी स्कैनिंग कैमरा को कंपनी बाज़ार में सबसे अहम फ़ीचर बता रही है। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 की भारत में कीमत सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड1 को भारत में 44,999 रुपये
-
Nokia 3310 का नया 3जी वेरिएंट लॉन्च, जाने इसके बारे में
एचएमडी ग्लोबल ने एमडब्ल्यूसी 2017 में लोकप्रिय नोकिया 3310 को नए अवतार में पेश किया था। फिनलैंड की कंपनी ने लॉन्च के समय नोकिया 3310 (2017) को 'मॉडर्न ट्विस्ट' नाम दिया था। Nokia 3310 के नए अवतार को 2जी सपोर्ट के साथ पेश कि[या गया था। लेकिन अब, फिनलैंड की कंपनी ने नोकिया 3310 का नया 3जी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नया नोकिया 3310 3जी फ़ीचर फोन वार्म रेड, यलो, एज़्योर और चारकोल कलर वेरिएंट में मिलेगा। नए वेरिएंट को
-
Xiaomi का नया कीर्तिमान, एक महीने में 1 करोड़ से ज़्यादा स्मार्टफोन कराए उपलब्ध
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कं पनी शाओमी के लिए साल 2017 बेहतरीन रहा है। कंपनी द्वारा बनाया गया नया कीर्तिमान यही इशारा करता है। दरअसल, Xiaomi ने सितंबर महीने में 1 करोड़ से ज़्यादा हैंडसेट मार्केट में उपलब्ध कराए हैं। यह जानकारी कंपनी के m सीईओ ली जून ने दी। यह पहला मौका है जब कंपनी ने एक महीने में इतने सारे हैंडसेट मार्केट में उपलब्ध कराए हैं। ली जून द्वारा दी गई जानकारी पर खुशी व्यक्त करते
-
Reliance Jio पर अनलिमिटेड कॉल सेवा की है एक सीमा, जानें इसके बारे में
रिलायंस जियो नेटवर्क पर उपभोक्ता अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा पाते हैं, लेकिन कंपनी ने एक सीमा भी तय कर रखी है। जियो नेटवर्क के एक यूज़र ने पिछले साप्ताहांत यह दावा किया कि रिलायंस जियो ने दो शख्स के बीच होने वाले वॉयस कॉल की एक समय सीमा तय कर रखी है। रिलायंस जियो के ग्राहक सेवा केंद्र के एक प्रतिनिधि ने गैजेट्स 360 m को बताया कि एक कॉल सर्वाधिक 5 घंटे तक चल सकती है। वहीं, एक दूसरे अधिकारी