BJP में नहीं जाएंगे नारायण राणे, बनाई अपनी नई पार्टी
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस से अलग होने के बाद नई पार्टी का गठन कर लिया है. राणे ने अपनी पार्टी का नाम 'महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष' रखा है.
हालांकि, पार्टी का चुनाव चिन्ह अभी तय नहीं हो पाया है. नए राजनीतिक दल के गठन के बाद नारायण राणे ने कहा कि उनकी पार्टी समाज के कमजोर के तबकों और सूबे के किसानों के लिए काम करेगी.
राणे ने पिछले महीने ही कांग्रेस पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्यता से भी राणे ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इस्तीफे के बाद राणे अमित शाह से भी मिले थे.
इस दौरान जब उनसे बीजेपी के साथ गठबंधन का सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या बीजेपी में आपके दोस्त हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'मेरे दोस्त हर जगह हैं. शिवसेना में उद्धव को छोड़कर और कांग्रेस में अशोक चव्हाण को छोड़कर सब मेरे दोस्त हैं'.
कांग्रेस से पहले राणे शिवसेना में भी रहे हैं. बाल ठाकरे ने नारायण राणे को सीएम बनाया था. करीब नौ महीने तक सीएम पद पर काबिज रहने के बाद राणे और बाल ठाकरे के बेटे उद्धव के बीच खींचतान होने लगी थी. इसके बाद 2005 में राणे को बाल ठाकरे ने पार्टी से बाहर कर दिया था.
Similar Post You May Like
-
महाराष्ट्र में किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी सरकार, CM उद्धव ठाकरे ने की घोषणा
मुंबई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में किसानों का 30 सितंबर 2019 तक 2 लाख तक का कर्जा माफ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाएंगे. उद्धव ठाकरे ने कहा, "मेरी सरकार 30 सितंबर 2019 तक का बकाया फसल ऋण माफ करेगी. कर्जमाफी की अधिकतम सीमा दो लाख रुपये होगी. इसे महात्मा ज्योतिबा फुले कर्ज
-
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से कुछ इस तरह मिले उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शुक्रवार को पुणे हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का स्वागत करने पहुंचे. ये मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री से उनकी पहली मुलाकात थी. प्रधानमंत्री पुलिस बल के महानिदेशकों और इंस्पेक्टर जनरलों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए पुणे आए हुए हैं. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में राज्य पुलिस बलों, क
-
छेड़खानी के डर से मुंबई लोकल से कूदी 13 साल की छात्रा
मुंबई लोकल में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले बढ़ गए हैं. सोमवार को 13 साल की एक नाबालिग लड़की छेड़छाड़ से बचने के लिए ट्रेन से कूद गई. इसी हफ्ते एक शख्स को ट्रेन के अंदर अश्लील हरकत करते हुए देखा गया था और बाद में उसे गिरफ्तार भी किया गया. इसके बाद आज हुई इस घटना के बाद रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सिर और पैर पर गंभीर चोट 13 साल की इस बच्ची के सिर पर पैर पर गंभीर चोट लग
-
खुलेआम घूम रही है नरभक्षी शेरनी, अब तक 10 हमलों में 2 की हो चुकी है मौत
मुंबई: महाराष्ट्र में नरभक्षी बन चुकी एक शेरनी मौत बनकर विदर्भ के जंगलों में घूम रही है. अब तक 50 से भी ज्यादा जानवरों को मौत के घाट उतार चुकी ये आदमखोर 10 से भी जयादा इंसानी हमलों को अंजाम दे चुकी है. हाल ही में अमरावती के वरुड तहसील में इसके हमले में 2 की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है. आलम ये है कि आसपास के ग्रामीण खेतों में जाने से डरने लगे हैं. चंद्रपुर से लेकर वर्धा, अमरावती और नागपुर क
-
बूचर आइलैंड पर तेल टैंक में लगी भीषण आग
मुंबई: मुंबई के बुचर आइलैंड पर बिजली कड़कने से तेल टैंक में आग लग गई. शुक्रवार शाम 5 बजे लगी ये आग अब तक नहीं बुझ पाई है. आग की शुरुआत टैंक नम्बर 13 और 14 से हुई. एक टैंक की क्षमता 10 से 15 लाख लीटर है. बड़ी संख्या में दमकलकर्मी कल से ही आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही पानी के जहाज की मदद से आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है. इस आग से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गेटवे ऑफ इंडिया से भी ट
-
दलितों को रम पीने आर्मी में जाना चाहिए: आठवले
पुणे: सेना में दलितों को आरक्षण देने की वकालत करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले रविवार को एक अटपटा बयान दे बैठे। आठवले ने कहा कि देसी शराब के बजाए दलित युवकों को सेना में जाकर वहां की रम का इस्तेमाल करना चाहिए। वहां बढ़िया खाना भी मिलता है। केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता न्याय मंत्री आठवले ने कहा, 'हमने हमेशा से दलित समुदाय के युवकों को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भेजे जाने की वका
-
मुंबई भगदड़: CM फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की
मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मृतकों के निकट परिजनों को 5-5 लाख रुपये सहायता राशि देने और घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की घोषणा की है। इस घटना में कम से कम 27 लोगों के मारे जाने की सूचना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ट्वीट किया है, ‘मृतकों के निकट परिज
-
एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर भगदड़: मुंबई में बड़ी दुर्घटना, 22 लोगों की मौत, कई घायल
एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन पर भगदड़: मुंबई में बड़ी दुर्घटना, 22 लोगों की मौत, कई घायल मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के एलफिन्सटन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। लोगों के बीच अफवाह फैली थी कि स्टेशन पर स्थित फुटओवर ब्रिज भारी बारिश के चलते गिर गया है। रास्ते के संकरे होने की
-
शिवसेना की ललकार, यशवंत सिन्हा को गलत साबित करके दिखाए बीजेपी
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने पार्टी को चुनौती देते हुए कहा है कि वह देश की अर्थव्यवस्था की हालत पर यशवंत सिन्हा की टिप्पणियों को गलत साबित करके दिखाए। यशवंत सिन्हा ने बुधवार को देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाई थी, जिसके बाद देश की सियासत में भूचाल आ गया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' और 'दोपहर का सामना'
-
मुंबई: इमारत गिरने से अब तक 17 की मौत, हिरासत में लिया गया शिवसेना नेता
मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह फंस गए. इस मामले में शिव सेना नेता सुनिल सितप को दूसरे की जान खतरे में डालने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. बता दें कि मंगलवार की शाम को बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया था कि ग्राउंड फ्लोर में रेनोवेशन के कारण यह घटना हुई. इस फ्लोर को शिव सेना नेता सुनिल सितप ने ख