किशोरों में रोमांस करने के लिए नहीं बल्कि इस लिए अच्छा लग रहा है सेक्सटिंग!
नई दिल्ली: इन दिनों युवाओं के बीच सेक्सटिंग लेकर कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी ले रहे है। किशोर किसी न किसी को अपनी निर्वस्त्र तस्वीर भेज देते है, लेकिन हाल में ही एक शोध आया जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
इंडियाना युनिवर्सिटी के किंसे इंस्टीट्यूट के सेक्सपर्ट्स द्वारा की गई नई स्टडी के अनुसार आजकल ज़्यादातर लोग सेक्सटिंग प्रेफर करते हैं और खासकर महिलाएं उसकी शुरूआत करती हैं। 2012 में सेक्सटिंग ट्रेंड की संख्या 21% थी और 2017 में बढ़ कर 67% हो गई।
शोधकर्ताओं ने 198 देशों के एक लाख 40 हजार से भी ज़्यादा लोगों पर ये सर्वे किया। ये रिसर्च लोगों की सेक्स लाइफ में टेक्नॉलाजी की अहमियत जानने के लिए की गई।
रिसर्च में पाया गया कि अमेरिका के लोग सबसे अधिक सेक्सटिंग करना पसंद करते हैं और फिर दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के लोग, जबकि जापान और साउथ कोरिया के लोग सबसे कम सेक्सटिंग करते हैं।
Similar Post You May Like
-
जनिये दुनिया के पहले परिवहन का साधन
क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में सबसे पहला परिवहन का साधन क्या था। सडक, रेल परिवहन, वायु या जल परिवहन। जैसे घोडागाडी, बैलगाडी, सायकल, रेल, नाव या फिर हवाई जहाज। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे पहले जल परिवहन को चुना गया था, इसमें सबसे अच्छा और सस्ता परिवहन का साधन था नाव। जल परिवहन का प्रमुख साधन नाव कई खूबियां समेटे हुये है आइये जानते नाव के बारे में रोचक जानकारियां जिस
-
प्यार में पड़ने के बाद लड़कियों में आता है ये बदलाव, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
मनचाहा पार्टनर मिलना किसी के लिए भी सबसे खुशकिस्मती की बात होती है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि किसी से प्यार हो जाने के बाद या किसी के साथ रिलेशन में रहने से वजन घटने लगता है. ऐसा हाल ही में हुई एक स्टडी के अनुसार कहा गया कि प्यार में पड़े इंसान का वजन काफी हद तक कम हो जाता है. रिलेशनशिप में रहने वाले 25 कपल्स पर टेस्ट करने के बाद ये बात साबित की गई है. इस स्टडी से पहले माना जाता था कि प्यार
-
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी है देश की सबसे धनी लड़की, नेटवर्थ है 7100 मिलियन डॉलर
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की एक ही बेटी है और वो है ईशा अंबानी. ईशा का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. ईशा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल से की है और ग्रेजुएशन येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशिया स्टडीज में किया है. साल 2014 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ईशा ने बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म मैककिनसे एंड कंपनी के साथ काम करना
-
ये 10 घरेलू नुस्खे बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती
हम अहमियत नहीं देते, पर हमारे रोमछिद्र हमारी सेहत और खूबसूरती दोनों को बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हमें जो पसीना निकलता है, वह त्वचा की सतह पर मौजूद रोमछिद्रों के माध्यम से निकलता है। ये रोमछिद्र शरीर से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालते हैं। कहा जा सकता है कि त्वचा पर मौजूद रोमछिद्रों की मदद से ही त्वचा सांस लेती है। जब ये रोमछिद्र बंद हो जाते हैं तो मुहांसे होने लगते हैं। सा
-
सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल से पहले जान लें ये 5 बातें, कहीं गलती तो नहीं हो रही
पीरियड्स के दौरान लड़कियां सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करती हैं। ये नैपकिन शरीर से होने वाले रक्त स्त्राव को सोखने का काम करता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इस नैपकिन को इस्तेमाल करते समय लड़कियां कुछ गलतियां कर बैठती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करते समय किन 5 बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। नैपकिन की क्वालिटी का रखें ध्यान अक्सर ऐसा होता है कि ल
-
अच्छे दाम्पत्य सुख के लिए पति पत्नी को ऐसे सोना चाहिए
अक्सर पति-पत्नी सोते समय बेपरवाह होकर सोते हैं। वह यह भी नहीं सोचते कि उनका गलत तरीके से सोना वैवाहिक जीवन में टकराव और तालमेल में कमी की वजह हो सकता है। वास्तु विज्ञान कहता है, सोते समय अगर पति-पत्नी कुछ बातों का ध्यान रखें तो वैवाहिक जीवन की कई समस्याओं से बच सकते हैं। यहां तक कि संतान सुख में आने वाली बाधाओं को भी इससे कम किया जा सकता है। वास्तुविज्ञान में कहा गया है कि दाम्पत्य जी
-
आपके बच्चों में भी होता है झगड़ा ? ऐसे सुलझाएं उनकी लड़ाई
मां-बाप बच्चों में छोटी-छोटी बातों पर होने वाले झगड़े से परेशान रहते हैं. वो उनके झगड़ों को पूरी तरह से खत्म करना चाहते हैं, लेकिन समझ नहीं आता कि क्या करें. बच्चों के झगड़े खत्म करते करते उनकी एनर्जी खत्म हो जाती है. पर किसी एक बच्चे के मन में उनकी छवि खराब भी हो जाती है. आप भी बच्चों के झगड़े से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए सही तरीके अपनाएं. मदद बच्चे भाई-बहन की गलती बताएं तो उनकी बा
-
रूमी के ये 10 Motivational Quotes बदल देंगे जिंदगी का नजरिया
तेरहवीं शताब्दी के सूफी संत जलालुद्दीन मोहम्मद बल्खी "रूमी" का जन्म अफगानिस्तान के बल्ख शहर में 1207 में हुआ था. दुनिया के जाने-माने कवि और सूफी संत जलालुद्दीन रूमी धार्मिक विद्वान भी थे. अमेरिका के लोग रूमी के अनमोल विचारों के दीवाने हैं. उनके विचारों को पढ़कर हमेशा किसी न किसी परेशानी का हल मिलता है. पढ़ें रूमी के प्रेरणादायक विचार. 1 जब कोई एक गलीचा को पीटता है, प्रहार गलीचा के खिलाफ
-
इस कारण होते है अनियमित पीरियड्स, ऐसे पाएं इस समस्या से निजात
हर महिला को पीरियड्स के इस चक्र से हर माह होकर गुजरना पड़ता है। यह महिला के शरीर के लिए बहुत ही जरुरी होता है, क्योंकि यही पीरियड्स का च्रक महिलाओं की प्रजनन प्रणाली को परिवर्तित करता है। जिसके बाद ही कोई महिला मां बनने लायक बनती है। आज का समय में लडकियां इतनी आगे पहुंच गई है, लेकिन पीरियड्स को लेकर आज भी अज्ञानता और शर्मवश किसी से बताने से झिझकती है। इस झिझकता के कारण ही पीरियड्स सं
-
भूलकर भी पीरियड्स के दौरान न करें ये 6 काम, हो सकता है जानलेवा
महीने के वो दिन हर औरत के लिए अलग होते हैं। कुछ महिलाओं को इन दिनों में तेज दर्द सहना पड़ता है तो कुछ के लिए ये सामान्य होता है। पर लगभग हर औरत पीरियड्स के दौरान बेचैन रहती है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर में कई तरह के हॉर्मोनल बदलाव होते हैं, जिसके चलते उन्हें कई तरह की शारीरिक और मानसिक तकलीफ से गुजरना पड़ता है। जैसे कि मांसपेशियों में खिंचाव, मरोड़, दर्द, भारीपन, चक्कर आना आद