ऐसे 4 देश जहां आसानी से कम पैसों में घूम पाएंगे आप
घूमना-फिरना तो सभी को पसंद है, लेकिन अपने घूमने की इस इच्छा को पूरी करने के लिए आपको समय और धन दोनों ही लगाना पड़ता है। ऐसे में अगर आप कई घूमना चाहें भी तो आपकी जेब आपको इसकी अनुमति नहीं देती। यदि आप गोवा या किसी और जगह भी ट्रिप प्लान करतें हैं, तो वही आपको इतनी मंहगी पड़ जाती है कि फिर आपके मन में विदेश जैसी जगहों पर यात्रा करने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता। अपनी व्यस्त लाइफ से परेशान आजकल हर व्यक्ति ही एक ब्रेक चाहता है और ऐसे में अगर आप कम पैसों में विदेश की भी यात्रा करना चाहें तो यह संभव है। जी हां आज हम आपको ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बताएंगे जहां आप आसानी से कम पैसों में घूम पाएंगे। क्योंकि ऐसे बहुत सारे देश हैं, जो कि अपने देशों के ही कई शहरों से सस्ते हैं।
नेपाल, (Nepal)
भारत का पड़ोसी देश नेपाल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यह देश कुदरत के कई खज़ाने खुद में समाए हुए हैं। ऐसे में यहां आप इस खूबसूरती के साथ ही ट्रेकिंग और अन्य एडवेन्चर स्पोर्ट्स का लुत्फ भी काफी सस्ते में उठा सकते हैं। नेपाल के नैचुरल टूर भी काफी मशहूर हैं। यहां प्रतिदिन का आपका खर्च केवल 2000 से 2500 तक ही होगा।
नेपाल की इन जगहों को न करें मिस
.पारसा वाइल्ड लाइफ सेनचुरी
.भक्तपुर, शिवपुरीगार्जुन नेशनल पार्क
.पशुपतिनाथ मंदिर
. दक्षिणकाली मंदिर
.लुंबिनी और मनोकामना मंदिर
थाईलैंड, (Thailand)
थाईलैंड अपनी मस्ती और ऐतिहासिक महलों के लिए मशहूर है। यह शहर अपने इतिहास के साथ-साथ काफी मॉर्डन भी है। यहां भी आप कम पैसों में आराम से घूमने का लुत्फ अठा पाएंगे। थाईलैंड का प्रतिदिन का खर्च केवल 2000 से 3000 ही है।
थाईलैंड की इन जगहों को न करें मिस
. बैंकॉक शहर
.थाईलैंड का सफेद हाथी
.फुकेट और पट्टाया जैसे शहर
singapore - India TV
सिंगापुर ,(Singapore)
सिंगापुर एक ऐसा देश है जहां जा कर आप बेहद खुश हो जाएंगे। घूमने फिरने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक सिंगापुर भी मंहगा देश नहीं है। यह एक डाइवर्स देश हैं जहां जा कर आप काफी कुछ एक्सप्लोर कर पाएंगे। सिंगापुर का प्रतिदिन का खर्च भी केवल 2000 से 8000 रुपए है। ऐसे में यहां घूमने की आपकी इच्छा भी कम पैसो में पूरी हो जाएगी। (जानिए, किस तरह सिर्फ एयरलाइंस टिकट के पैसे में आप घूम सकते हैं विदेश)
सिंगापुर की इन जगहों को न करें मिस
.मरीना बे
.सेंतोसा आईलैंड
.यूनिवर्सल स्टूडियो
.बॉटेनिकल गार्डन आदि।
मलेशिया, Malaysia
घूमने की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक मलेशिया अपने खूबसूरत बीचों के लिए काफी मशहूर है। यहां का प्रतिदिन का खर्च सिन कर आप हैरान रह जाएंगे। यहां आप एक दिन में केवल 1500 से 3000 रुपए तक खर्च कर इन बीचों के पूरे मज़े ले पाएंगे।
मलेशिया की इन जगहों को न करें मिस
.Kuala Lumpur
.मिरी (Miri)
. पेट्रोनास टॉवर (Petronas Tower)
.पांगकोर (Pangkor)
. इसके साथ ही अन्य कई बीच भी हैं जहां आप खुल कर मस्ती कर पाएंगे।
Similar Post You May Like
-
महाराजा रामचन्द्र नें खरीदा था कालिंजर का रहस्यमयी किला:
भारत में ऐसे कई रहस्यमय किले मौजूद हैं जो बाहर से देखने पर तो काफी खूबसूरत लगते हैं लेकिन वो अपने अंदर कुछ राज समेटे हुए हैं। एक ऐसा ही रहस्यमय किला है बुदेंलखंड प्रांत में जिसे कालिंजर के किले के नाम से जाना जाता है। बुदेंलखंड प्रांत उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में बंटा हुआ है। इस प्रांत के अंदर आने वाले कुछ जिले उत्तर प्रदेश में पड़ते हैं तो कुछ मध्य प्रदेश में पड़त
-
ये हैं दुनिया के 10 बेहतरीन Floating Restaurant
खाने और घूमने के शौकीन हैं तो दुनिया में कुछ floating restaurant आपकी विश लिस्ट का हिस्सा बन सकते हैं. दुनिया के ऐसे ही दस floating restaurant को हम लेकर आए हैं यहां जिनमें से भारत का भी एक रेस्टोरेंट अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. आइए जानें, floating restaurant में ऐसा क्या होता है खास... 1. Veli Lake Floating Restaurant, Kerala केरल का वेली लेक फ्लोटिंग रेस्टोरेंट दुनियाभर में प्रसिद्ध है. तिरुअंनतपुरम से 8 किमी की दूरी पर पानी में तैरने वाला य
-
विश्व के टॉप 10 टूरिस्ट प्लेस जहां आप दोस्तों के साथ कर सकते हैं भरपूर मौज
नई दिल्ली: हमारी जिंदगी में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हमारे गम और खुशी दोनों में जब साथ होते हैं तो बात कुछ और होती हैं। दु:ख में वो हमारे साथ हमें मजबूती देते हैं तो सुख में जिंदगी के फन और मौज मस्ती के साथी बनते हैं। कॉलेज लाइफ हो या जॉब लाइफ दोस्तों की महफिल की बात ही कुछ और है, कुछ ही दिनों बाद फ्रेंडशिप डे भी आने वाला है ऐसे में अगर आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बन
-
लोगों को आकर्षित करता है ये दूधिया झरना, आते हैं विदेशी सैलानी
एमपी के दतिया जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित सनकुआं, धार्मिक स्थल के साथ-साथ पर्यटन का बड़ा केंद्र भी है। यहां बारिश के मौसम में प्राकृतिक सौंदर्य व दूधिया झरना लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है। स्थापत्य कला को प्रदर्शित करती पुरातात्विक महत्व की इमारत, बारहद्वारी, महलबाग एवं कन्हरगढ़ दुर्ग के अंदर मौजूद दरबार हॉल, नंदनंदनजू का मंदिर आदि अनेक रमणीय स्थल हैं। धार्मिक महत
-
देखें यह अनोखी इमारत, जिसमें बिना पंखे ही गर्मी में लगती है सर्दी!
एक इमारत जिसमें 953 खिड़कियां, है न ताज्जुब। यह अनोखी इमारत गुलाबी नगरी जयपुर में है। इस इमारत से जुड़ी कई खूबियों और खूबसूरती के बारे में, जिन पर इठलाता है जयपुर। यह आलीशान इमारत ‘हवामहल’ राजस्थान के प्रतीक के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इसका निर्माण 1799 में जयपुर के महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था। इसमें बनाए गए अनगिनत हवादार झरोखों के कारण ही इसका नाम हवामहल पड़ा। इसम
-
सुकून और रोमांच का कॉकटेल है जल महोत्सव...
जब जल महोत्सव का बुलावा आया तो मैंने हमेशा की तरह गूगल पर जाकर यह जानने की कोशिश की कि यह जल महोत्सव होता कहां है? हनुवंतिया के बारे मे मुझे कुछ ज़्यादा पता नही था सिवाए इसके क
-
त्र्यंबक जहां से चलती है गोदावरी
हमने मंदिर के सामने ही एक गेस्ट हाउस में संपर्क किया। आसानी से दो कमरे मिल गए। फ्रेश होकर सभी दर्शन के लिए निकल पडे। यहां गर्भगृह में, जो कि भूतल से नीचे है, जाकर दर्शन के लिए व&
-
लद्दाख जो है भारत मां की गोद में छुपा हुआ एक अनमोल खज़ाना
लद्दाख जो है भारत मां की गोद में छुपा हुआ एक अनमोल खज़ाना सुंदरता या खूबसूरती एक तत्त्व है। खूबसूरती जब अपने पूरे उफान पर हो तो ऐसे में खूबसूरती या सुंदरता को परिभाषित करना æ
-
टॉप 5 खूबसूरत एडवेंचर डेस्टिनेशंस जहां एक कपल को अवश्य जाना चाहिए
एक रिश्ते को तभी मज़बूत माना जाता है जब आपके पास एक दूसरे का साथ हो। आप एक दूसरे की भावना को समझ सकें। कहा जा सकता है कि एक दूसरे के साथ को महसूस करने के लिए एक दूसरे की भावना को सë
-
मध्य प्रदेश, खूबसूरत पर्यटन स्थलों का ख़ज़ाना है
भारत का हृदय मध्यप्रदेश पर्यटकों के लिए किसी ख़ज़ाने से कम नहीं है। इसीलिए तो मध्यप्रदेश को 'भारत का हृदय' कहा जाता है। जहाँ देशी-विदेशी सैलानियों का तांता लगा रहता है। मध्यप